केंद्रीय राज्य मंत्री ने ली एन एच अधिकारियों की बैठक,हली-हरतपा मार्ग को भी वैकल्पिक मार्ग के रूप में तैयार करने के दिये आदेश

ख़बर शेयर करे -

भवाली – केंद्रीय सड़क एवं परिवहन एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने रविवार को भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग का दौरा कर अधिकारियों को हर हाल में मार्ग सुचारू रखने के आदेश दिये। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियो से कैंची धाम में लग रहे जाम के कारण लोगो को हो रही परेशानी के मद्देनजर सैनिटोरियम बायपास निर्माण कार्ययोजना को जल्द धरातल पर उतारने की बात कही वही क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने मंत्री से हली-हरतपा मार्ग को भी वैकल्पिक मार्ग के तौर पर निर्माण कर अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने की मांग करी जिसपर मंत्री ने अधिकारियों से जल्द डी पी आर देने की बात कही। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का चहुमुखी विकास हो रहा है जिससेे देश मे लाखो किलोमीटर सड़को का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में नौ बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी भी दी गयी है। इस दौरान एस डी एम विपिन पंत तहसीलदार लोक निर्माण के अधिकारी सहित मण्डल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट नीरज बिष्ट नरेंद्र दीवान आदि मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -