ऊधम सिंह नगर क्राइम अपडेट_सीएम धामी के गृह क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

ख़बर शेयर करे -

खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद के खटीमा क्षेत्र से देवभूमि उत्तराखंड को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निजी आवास खटीमा क्षेत्र में ही है खटीमा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है दुष्कर्म करने वाले आरोपी भी नाबालिग बताएं गए हैं खटीमा पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी खटीमा कोतवाली में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है इस मामले में लिप्त आरोपी भी नाबालिग बताएं गए हैं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से गैंगरेप किया गया है, पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि बीती 13 अक्टूबर को देर रात वह मंदिर में हो रहे जागरण में शामिल होने गयी थी और साथ में पढ़ाई करने वाले एक छात्र भी उसके साथ गया था,रात को करीब 12.55 वह और उसके साथ पढ़ने वाले छात्र एक पुलिया पर बैठे बातें कर रहे थे आरोप है कि इसी दौरान वहां पांच अन्य आरोपी आ गए और उसे धमकाकर उसके साथ अभद्रता करने लगे, जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद उसे जबरन मोटरसाइकिल पर सवार कर एक सुनसान बाग में ले गए जहां पांचों ने नाबालिग किशोरी के गलत तरीके से छेड़छाड़ शुरू कर दी और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, वहीं मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी जिसके बाद पांचों वहां से भाग खड़े हुए दुष्कर्म के बाद नाबालिग किशोरी उदास रहने लगी नाबालिग के पिता के बकौल घटना के बाद उसकी बेटी उदास रहने लगी जब जोर देने पर उसने मामले की जानकारी दी तो उसके परिजनों में हलचल मच गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 137(2), 70(2),74,115(2),351(2) बी एन एस और 5(g) पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है, खटीमा के पुलिस उपाधीक्षक वी रावत ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ‌।


ख़बर शेयर करे -