हरिद्वार – बीती रात हरिद्वार की एक जेल से दो खूंखार कैदी रामलीला मंचन का फायदा उठाकर जेल से फरार हो गए मंचन के दौरान सीता की तलाश का दृश्य दृश्या जा रहा था दो कैदी वानर का किरदार निभा रहे थे,दानव का किरदार निभा रहे यह दोनों जेल की दीवार फांद कर भाग खड़े हुए, अन्य सभी लोग रामलीला मंचन में डूबे हुए थे और को इसकी जानकारी नहीं हुई,जेल से फरार दोनों आरोपियों की शिनाख्त रुड़की के रहने वाले पंकज और उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले राजकुमार के तौर पर हुई है, राजकुमार अपहरण के मामले विचाराधीन कैदी था और पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था,, कैदियों के फरार होने की सुचना मिलते ही जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए जिसके बाद जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए उधर दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कथन है कि आरोपियों की खोजबीन की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं जेल विभाग ने जेल के तीन अफसरों को निलंबित कर दिया है।