अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल, अनिल दीप महल जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाली 4th राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में प्रतिभा चयन 19 अक्टूबर उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिलदीप महल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 4th राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन आगामी 19 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से हल्द्वानी के गोलपार में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के तरण ताल में होना निश्चित हुआ है।
उन्होंने बताया की विगत वर्षों में उत्तराखंड के सभी मैदानी जिलों और कुछ पहाड़ी क्षेत्रों से इस भी चयन ट्रायल में प्रतिभागी हिस्सा लेते रहे हैं। विगत वर्षों में उत्तराखंड के तैराकों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहनीय प्रदर्शन किया है।
अनिल दीप जी के अनुसार इस चयन हेतु खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस चयन ट्रायल को बहुत आसान तरीके से कराया जाता है जिसमें खिलाड़ियों को सिर्फ अपना आधार कार्ड लाना और USFI पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होता है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती राशिका सिद्दीकी (अपर निदेशक खेल) तथा उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव और 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन महासचिव डॉ० डी के सिंह भी उपस्थित रहेंगे।