ऊधम सिंह नगर के किच्छा में एम्स सैटेलाइट निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे सूबे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधायक शिव अरोरा, सांसद अजय भट्ट, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया,इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन के आला अफसरों ने भी सीएम धामी का स्वागत किया सीएम धामी का हेलीपैड पर रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने स्वागत किया वहीं नागरिकों ने भी सीएम धामी का अभिनंदन किया, सीएम धामी किच्छा में बनाने वाले एम्स सैटेलाइट निर्माण का निरीक्षण करने यहां पहुंचे हैं उत्तराखंड के ऋषिकेश की तर्ज पर किच्छा में एम्स सैटेलाइट केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है जिससे रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज खटीमा बाजपुर काशीपुर सहित अन्य लोगों को गंभीर रोगो का उपचार करने में मदद मिलेगी जिससे उन्हें उपचार के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा इसके अलावा आने वाले समय में रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज का प्रारंभ होने के बाद इसका बड़ा लाभ रुद्रपुर वासियों को मिलेगा आस पास के लोगों को इससे बड़ा फायदा होगा।
किच्छा पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का हुआ जोरदार स्वागत – देखें रिपोर्ट
