रुद्रपुर – शहर के गांधी पार्क में लंबे अर्से से आंदोलन कर रहे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों के हौसले को उस समय बुलंदी मिली जब उनके बीच अचानक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और पूर्व दर्जा मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश पनेरु पहुंचे, हरीश पनेरु को अपने बीच देखकर इन मजदूरों के हौसले को पर लग गये,
हरीश पनेरु ने क्रमिक अनशन पर बैठे और मजदूर संघ के पदाधिकारियों से विस्तार से बातचीत करते हुए उनकी कुशल-क्षेम पूछी और अपने विचारों को उनके साथ सांझा किया, इस दौरान C NEWS BHARAT के ब्यूरो के एम सलीम खान से हरीश पनेरु से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी सरकार या प्रशासन और कंपनी श्रम कानूनों के खिलाफ काम नहीं कर सकती हैं,
उन्होंने कहा कि इन मजदूरों का उत्पीडन सत्ताधारी नेताओं और प्रशासनिक मशीनरी के शह पर किया जा रहा है,जो लोग बिक चुके हैं वह इन्हें न्याय नहीं दिया सकते, उन्होंने दो टूक कहा कि जो माने हुडकी से खेच लो उसको कुर्सी उन्होंने कहा कि मेरी समझ में एक बात नहीं आ रही है डोल्फिन कंपनी के मलिक प्रिंस धवन के सामने सरकार और प्रशासन घुटने क्यों ठेक रहा है, क्या सरकार और प्रशासन धवन के सामने पागू साबित हो रहा है,
उन्होंने कहा प्रिंस धवन की दबंगई गुंडा है और अपने गुर्गों की मदद से इन गरीब मजदूरों को डरने का प्रयास कर रहा है, उन्होंने पुलिस महकमे पर सवालिया निशान लगाएं और कहा कि प्रिंस धवन और उसके गुर्गों के खिलाफ दर्जनों तहरीर पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस ने आज तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, आखिर पुलिस और जिला प्रशासन किस सत्ताधारी नेता की शह पर कारवाई करने से बच रहा है, उन्होंने कहा कि मैं इन महिलाओं और इन मजदूरों के जज्बे को सलाम करता हूं जो लंबे अर्से से टस से मस नहीं हुआ और आंदोलन पर डटे हुए हैं,
उन्होंने कहा कि अब गांधी पार्क में नहीं बल्कि जिला प्रशासन के आला अफसरों के कार्यलय पर डेरा डालो जिससे तुम्हारी आवाज़ इन गूंगे बहरे अफसरों के कानो में गुंजे उन्होंने सवाल उठाया कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दर्जनों बार रुद्रपुर आए लेकिन उन्होंने इन मजदूरों की सुध नहीं ली जिससे ऐसा लगता है कि सरकार मजदूरों को न्याय नहीं देना चाहतीं हैं और गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि मैं इन मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं और जब तक हम अपने मकसद में कामयाब नहीं हो जातें आंदोलन जारी रहेगा,
उन्होंने कहा यह सरकार गरीब लोगों पर ज़ुल्म करने में माहिर हैं इसलिए इस सरकार से ज्यादा उम्मीद मत रखना तुम्हें सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह बनने की जरूरत है उन्होंने कहा कि अगर दीपावली से पहले इन मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यह अफसर कान खोलकर सुन ले उन्हें भी दीपावली का त्योहार चेन से नहीं मनाने दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि देवभूमि में दर्जनों देवी देवताओं का प्रवास है इन मजदूरों और उन देवी देवताओं की मार इन सत्ताधारी नेताओं और प्रशासनिक अफसरों पर ऐसी पड़ेगी यह सीधे नहीं हो पाएंगे।