देर रात थाने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा खंगाली व्यवस्थाएं

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा देर अचानक कुंडा थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों के बैरक, सीसीटीएनएस और विवेचना कक्ष महिला हेल्प डेस्क मालखाना का बारीक से निरीक्षण किया,थाने में वाहनों की चेकिंग को प्रभावी ढंग से किए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने रात में गश्त पिकेट को प्रभावी रूप से करने के लिए थाना प्रभारी को बताया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने त्योहार पंजिका और अपराध पंजिका को अपडेट रखने के निर्देश दिए थाना परिसर में साफ सफाई रखने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग प्रभावी ढंग से दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए,रात में पुलिस गश्त पिकेट को प्रभावी ढंग से किए जाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले की कानून व्यवस्था को संभालते ही अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े एक्शन लिए है ।

कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाएं रखने के लिए वो खुद देर रात तक थानों में कानून व्यवस्था को परख रहे हैं, वहीं आम जनता का कहना है जिले में पहली मर्तबा ऐसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देखा है जो देर रात तक जिले में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए दौरा कर रहे हैं, नागरिक उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -