रुद्रपुर – पुलिस महकमे में अपनी सेवाएं देने वाले किच्छा कोतवाली के पूर्व प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया है, बताते चलें कि कोतवाल सुंदरम शर्मा थाना ट्रांजिट कैंप सहित किच्छा कोतवाली में सराहनीय सेवाएं दे चुके हैं और अब उन्हें थाना पंतनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कोतवाल सुंदरम शर्मा को प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की है।