सतपाल ठुकराल ने थामी झाड़ू आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने दिलाई आप की सदस्यता

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – पहले बहुजन समाज पार्टी, उसके बाद समाजवादी पार्टी और अब आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले सतपाल सिंह ठुकराल ने आप के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली,आप को बता दें कि सतपाल ठुकराल पूर्व में बहुजन समाज पार्टी में रह चुके हैं लेकिन बसपा में अपनी अपेक्षा के चलते उन्होंने बसपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी ग्रहण की और सपा ने उन्हें हाथों-हाथ लेते हुए रुद्रपुर विधानसभा से बीते विधानसभा चुनावों में अपना उम्मीदवार बनाया था,इन चुनावों में उनकी हार हुई थी और उन्हें नाम मात्र वोट मिले थे,अब सतपाल ठुकराल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है, ठुकराल को आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है,इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे, सतपाल ठुकराल ने किसान आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी उन्होंने दिल्ली तक पैदल मार्च कर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों को अपना समर्थन दिया था, इसके अलावा सतपाल ठुकराल सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं में अहम भूमिका निभाते रहे हैं,अब देखना यह है कि आम आदमी पार्टी उन्हें क्या जिम्मेदारी देती है फिलहाल सतपाल ठुकराल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद संगठन को मजबूत बनाने की कही है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में सभी वर्गों का हित सुरक्षित है और संगठन में सर्व धर्म समभाव की नीति को अपनाया जाएगा उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें संगठन में शामिल किया है वो उस पर खरा उतरेंगे।


ख़बर शेयर करे -