रूद्रपुर_डोल्फिन कंपनी के मजदूरों का टूटा सब्र का बांध आमरण अनशन पर बैठे

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – आखिकार डोल्फिन कंपनी के मजदूरों का सब्र बांध टूट ही गया, अब आंदोलन कर रहे डोल्फिन कंपनी के श्रमिकों ने शहर के गांधी पार्क में भूख हड़ताल शुरू कर दी है, बीती 2 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे मजदूरों का लगातार जारी है।

आमरण अनशन पर बड़ी संख्या में महिला मजदूर डटी हुई, आमरण अनशन के दौरान करीब चार महिलाएं बेहोश हो गई जिन्हें एबूलेस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया,बता दें कि करीब एक महीने से यह मजदूर पंतनगर के पारले चौंक पर धरने पर बैठे थे।

लेकिन कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन ने इनकी कोई सुध नहीं ली जिसके बाद इन मजदूरों ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गांधी पार्क में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला ईकाई के जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास ने इन मजदूरों को समर्थन दिया।


ख़बर शेयर करे -