सनसनीखेज़ बालक हत्या कांड का खुलासा,SSP नैनीताल की रणनीति और पुलिस की मेहनत रंग लाई,गुनहगार सलाखों के पीछे

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन और पुलिस टीम के अथक प्रयासों से गौलापार में 10 वर्षीय मासूम की बेरहमी से हुई हत्या का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी निखिल जोशी (38) पुत्र मोहन चन्द्र जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 4 अगस्त 2025 का है, जब वादी खूबकरन मौर्य ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना काठगोदाम में दर्ज कराई। SSP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन विशेष सर्च टीमों का गठन किया। 5 अगस्त को तलाशी के दौरान बालक का शव आरोपी के बाड़े में प्लास्टिक कट्टे के अंदर दबा मिला, जबकि सिर और दाहिना हाथ गायब थे।

पुलिस ने आरोपी की तलाश और गुमशुदा अंगों की बरामदगी के लिए सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और एफएसएल की मदद ली। आरोपी द्वारा तांत्रिक क्रिया का हवाला देकर पुलिस को गुमराह करने के प्रयासों के बावजूद टीम ने मनोचिकित्सक की विशेषज्ञ सहायता से जांच को आगे बढ़ाया।

9 अगस्त को गहन पूछताछ में आरोपी निखिल जोशी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या की और वारदात को छिपाने के लिए सिर व दाहिना हाथ काटकर कबाड़ के नीचे गाड़ दिया। आरोपी की निशानदेही पर चप्पल, सिर और हाथ बरामद कर लिए गए।

आईजी कुमाऊँ ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये और SSP नैनीताल ने 2,500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


ख़बर शेयर करे -