लालकुआं – हल्दूचौड़ में 10 दिन पूर्व हुई फायरिंग मामले में लालकुआं पुलिस ने छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष समेत दो और युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, अब तक मामले में कुल 10 गिरफ्तारियां हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली में गत 22 अक्टूबर को पूर्व सैनिक कैलाश चन्द्र पुत्र स्व पूरन चन्द्र निवासी दौलिया न0 1 हल्दूचौड़ द्वारा दी गई तहरीर में शिकायत की थी कि ग्राम देवरामपुर में पूर्ति निरीक्षक मोहित कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानो के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा बहस की जाने लगी, जिन्हे समझाने का प्रयास किया गया तो उक्त के द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद दौलिया हल्दूचौड में 03 कारो मे आये मोहित जोशी, राजू पाण्डे, कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल, विजय जोशी तथा 01-02 अन्य द्वारा हमला तथा पथराव किया गया, तथा जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। जिस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 199/24 धारा191(2)(3)/109/352/351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा मामले में सबसे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त वाहनो/पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा को बरामद कर लिया गया था। इसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके बाद आरोपी सूरज भट्ट पुत्र मोहन चन्द्र भट्ट निवासी—हिम्मतपुर चौम्वाल बेरीपड़ाव व मोहित जोशी पुत्र कृष्णानन्द जोशी उम्र- 29 वर्ष निवासी देवरामपुर को गिरफ्तार किया और उसके बाद आज कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत गठित पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्तगण -कार्तिक रजवार पुत्र भीम चन्द निवासी 2 किलोमीटर पश्चिमी राजीवनगर घोङानाला थाना लालकुआँ नैनीताल उम्र- 23 वर्ष व प्रतीक जोशी पुत्र शंकर जोशी उम्र- 26 वर्ष निवासी अमृतपुर भोरसा थाना भीमताल जिला नैनीताल हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मोटाहल्दू थाना लालकुआं जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे को मुखबिर की सूचना पर मोतीनगर से 150 मीटर आगे हल्दूचौड़ की तरफ गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के प्रभारी गौरव जोशी, उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा और गुरमेज सिंह शामिल थे।