घरेलू महिलाओं को झांसे में लेकर लूटने वाले गिरोह के चार सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – खटीमा – महिलाओं को सम्मोहित कर जेवरातों को लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर दिमाग सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है, जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए जेवरात भी बरामद किए हैं पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बीते दो दिनों से भूखे पेट होने तथा घर जाने के लिए टिकट के पैसे न होने की वजह की बात कहकर भोले भाली महिलाओं के साथ ठगी करने थे, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी महाराष्ट्र दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश में भी बहुत से लोग को सम्मोहित कर उनके मंगल सूत्र कान के बुदे लूट कर ले गए थे, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया था मामले के खुलासे के पुलिस की टीमों का गठन किया गया था इसके अलावा एस ओ जी और सर्विलांस टीम की मदद ली गई थी, पुलिस टीम ने कोतवाली खटीमा इलाके थाना नानकमत्ता इलाके कोतवाली सितारगंज और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले सहित बरेली के अलावा करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया जिसके बाद पुलिस चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास से चार संदिग्ध जिसमें हरीश पुत्र विष्णु निवासी रघुवीर नगर थाना ख्याला दिल्ली, रवि राठौड़ पुत्र प्रह्लाद निवासी उपरोक्त भीम सोलंकी पुत्र हरि सोलंकी निवासी उपरोक्त और अमन पुत्र राजू निवासी विष्णु गार्डन नंबर 202 थाना ख्याला दिल्ली को दबोच लिया इसके कब्जे से पुलिस ठगे गए जेवरात भी बरामद किए हैं, पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि हम लोग कपड़े में कागज़ तथा गड्डी को मोड़कर रख देते हैं तथा नोटों के बराबर की गड्डियों के ऊपर एक पांच सौं का नोट रख देते हैं जो देखने में एकदम नोटों की गड्डियां लगती है फिर इसी गड्डी का लालच देकर महिलाओं के साथ ठगी करते हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इन ठगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2000 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।


ख़बर शेयर करे -