प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सघन चैकिंग अभियान, प्रशासन में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – तीखी मिर्च न्यूज की प्रभावशाली रिपोर्टिंग और मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट तालिब हुसैन के आह्वान का बड़ा असर अब पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बिना परमिट और ओवरलोड बसों के संचालन पर प्रकाशित खबर के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। खबर सामने आने के 24 घंटे के भीतर ही प्रदेशभर में सघन वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत अब किसी भी वाहन को बिना परमिट, फिटनेस, बीमा और टैक्स के सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर जिले में विशेष निगरानी टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें मुख्य मार्गों, बस अड्डों और प्रमुख चौराहों पर लगातार जांच कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, केवल पिछले दो दिनों में ही कई जिलों में बिना कागजों वाले वाहनों के चालान किए गए हैं और कुछ बसों को जब्त भी किया गया है। परिवहन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और अधिक सख्ती से जारी रहेगा।

मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट तालिब हुसैन ने कहा कि तीखी मिर्च न्यूज ने जो मुद्दा उठाया था, वह सीधे आम जनता की सुरक्षा से जुड़ा था। “बिना परमिट और ओवरलोड बसें लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही थीं। हमने इस विषय को लगातार उठाया, और मीडिया की सशक्त भूमिका के चलते सरकार को तुरंत एक्शन लेना पड़ा। यह जनता की आवाज़ की जीत है,” उन्होंने कहा।

तालिब हुसैन ने आगे कहा कि प्रशासन का यह कदम सराहनीय है, लेकिन ऐसे अभियान केवल मौसमी न रहकर नियमित रूप से चलने चाहिए, ताकि लापरवाह और गैरकानूनी ढंग से वाहन चलाने वाले संचालकों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अभियान में ढिलाई बरती गई या फिर पुराने हालात लौटे, तो मानवाधिकार संगठन फिर से मैदान में उतरेगा।

प्रदेशभर के नागरिकों में भी राहत की भावना देखी जा रही है। लोगों ने कहा कि त्योहारों के दौरान बसों में ओवरलोडिंग और बिना परमिट संचालन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती थी, लेकिन अब सरकार की तत्परता से लोगों में भरोसा बढ़ा है।

तीखी मिर्च न्यूज की आवाज़ पर सरकार का तुरंत एक्शन, यह एक बार फिर साबित करता है कि मजबूत पत्रकारिता और जनता की आवाज़ मिलकर प्रशासन को जवाबदेह बना सकती है।


ख़बर शेयर करे -