पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की यह बड़ी घोषणाएं 100 करोड़ रुपए से पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जाएंगे घर

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – पुलिस स्मृति दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं की है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस के लिए अनेक कल्याणकारी घोषणाएं की है, उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी बेहद कठिन परिस्थितियों में अपने काम को अंजाम देते हैं, इन पुलिस कर्मियों के रहने की जगह अच्छी तरह से व्यवस्थित हो इसके लिए सरकार 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करेगी, सीएम धामी ने कहा कि इस धनराशि से पुलिस कर्मियों के लिए उनके घर को बनाया जाएगा देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में सरकार ने सब इंस्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है, राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने बीते वर्ष शहीद हुए चार साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को उचित सहायता उपलब्ध कराई है उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के परिजनों भी इस समारोह में शामिल हैं, डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सम्मानित भी किया था उन्होंने कहा इस साल हमने बैकग्राउंड में एक झांकी भी प्रदर्शित की थी जिसमें हमने प्रदेश के गठन के बाद शहीद हुए 72 पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी है, पिथौरागढ़ में शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने शहीद पुलिस स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।


ख़बर शेयर करे -