रुद्रपुर – नशा तस्करों के काल बनी ऊधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर के रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, इन नशा तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, पुलिस की गिरफ्त में आई दोनों महिलाओं ने अपना नाम पूजा और सरिता बताया है जो बिहार राज्य की रहने वाली है, वहीं तीसरा आरोपी सोनू उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है, पुलिस ने इन नशा तस्करों के कब्जे से 7 किलो 704 ग्राम गांजा बरामद किया है, नशा तस्करी में शामिल दोनों महिलाएं यह गांजा बिहार से लेकर आई थी, जिसके यह उत्तराखंड में सप्लाई करने वाली थी लेकिन इससे पहले पुलिस ने इन्हें दबोच लिया और इनके मानसूबो पर पानी फिर गया, यहां बताते चलें कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा नशा तस्करों के काल साबित हो रहें हैं जनपद पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की सटीक रणनीति इन नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है, और इनके सारे मनसूबे दर्शाई हो रहे हैं, इससे पहले भी जनपद पुलिस ने अनेकों नशा तस्करों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हासिल की है।