नैनीताल जिला अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय न्यायाधीश महोदय का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – (संपादक – तालिब हुसैन) जिला अधिवक्ता संघ नैनीताल के सभागार में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नवपदस्थापित माननीय न्यायाधीश महोदय का बार संघ की ओर से भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर बार के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं समस्त अधिवक्ता सदस्यों ने न्यायाधीश महोदय को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कार्यक्रम के दौरान बार अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता संघ की ओर से न्यायिक कार्यों में सहयोग की भावना सदैव बनी रहेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि माननीय न्यायाधीश महोदय के कार्यकाल में न्यायालयीन प्रक्रिया और भी अधिक प्रभावी व सुचारु रूप से संचालित होगी तथा अधिवक्ताओं और न्यायपालिका के मध्य सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगात्मक संबंध प्रगाढ़ होंगे।

इस सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित अनेक गणमान्य सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और न्यायाधीश महोदय को उनके कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम का वातावरण गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण रहा।


ख़बर शेयर करे -