रुद्रपुर – विधायक शिव अरोरा ने नगर निगम द्वारा सिविल लाइन से नैनीताल नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली रोड चौड़ीकरण निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया शुभारम्भ, आपको बता दे कुछ दिनों पूर्व ही विधायक शिव अरोरा ने सिविल लाइन रोड का नगर आयुक्त व व्यापार मंडल के स्थल स्थालीय निरक्षण हेतु गये थे उन्होंने उस दौरान विभाग को निर्देश दिये थे कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सिविल लाइन रोड पर विद्युत पोल शिफ्टिंग व ट्रांसफार्मर शिफ्ट कार्य को तेजी से करते हुए रोड निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये थे,
वही आज विधायक शिव आरोरा ने डामरीकरण रोड के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया, इस दौरान स्थानीय लोगो ने ख़ुशी का इजहार करते हुए फूलमलाओ व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया,
विधायक बोले रोड चौड़ीकरण से जाम से निजाद मिलेगी साथ ही आवागमन सुगम होगा, विधायक शिव अरोरा बोले रुद्रपुर क्षेत्र मे विकास कार्य तेज गति से हों रहे है एक के बाद एक सालो से जर्ज़र पढ़ी रोडो का निर्माण कार्य हों रहा है, निश्चित रूप से विकास कार्यों मे कमी नहीं आने देंगे जो कार्य नहीं हुए विधायक शिव अरोरा के कार्यकाल मे होंगे ऐसा विधायक ने भरोसा दिया।.
इस दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, ईई सौरभ यादव, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, जगदीश तनेजा, मनोज मदान, अनमोल विर्क, राजीव कामरा, राजेश कामरा, मयंक कक्कड़, सचिन मुंजाल,नीरज यादव मनमोहन सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।