“वूशु चैंपियनशिप में भारत को मिले 4 पदक – उत्तराखंड के खिलाड़ियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन”

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – अंतरराष्ट्रीय कोच व जज अंजना रानी सपकाल ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के वूशु सुपरस्टार्स ने बातूमी, जॉर्जिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वूशु चैंपियनशिप में तहलका मचा दिया! रोहित यादव ने सांडा इवेंट (फाइटिंग इवेंट) में स्वर्ण पदक जीतकर भारत और उत्तराखंड का नाम दुनिया भर में रोशन किया। उनके साथ मौलिकता ने सांडा इवेंट में रजत पदक और हर्षित शर्मा ने टाउलु इवेंट में 2 कांस्य पदक जीत कर देश का झंडा बुलंद किया। आज देर शाम हल्द्वानी पहुंचने पर रोहित का स्वागत किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं था, जहां खेल प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ जश्न मनाया!

इस गौरवशाली क्षण पर रॉव मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। कोच महेन्द्र सिंह भाकुनी ने इसे उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि रोहित ने पूरे देश और राज्य को गौरवान्वित किया है। उसका संघर्ष, अनुशासन और समर्पण ही उसकी सफलता की सबसे बड़ी पूंजी है।

स्वर्ण पदक विजेता रोहित यादव ने भी अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के लिए गोल्ड लाना सपना था, जिसे मैंने मेहनत से पूरा किया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे कोच, परिवार, और उत्तराखंड के युवाओं की है।

देहरादून से जॉर्जिया तक बना सफर

अंतरराष्ट्रीय कोच व जज अंजना रानी सपकाल ने जानकारी दी कि 2 से 6 मई 2025 तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम, देहरादून में वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा इंडियन टीम रिप्शन ट्रायल्स आयोजित किए गए थे। इसमें लगभग 300 खिलाडियों ने भाग लिया। उत्तराखंड से रोहित यादव और मौलिकता ने सांडा इवेंट (फाइटिंग इवेंट) में ट्रायल जीतकर इंडियन टीम में स्थान पक्का किया था। वहीं, हर्षित शर्मा ने टाउलु इवेंट (डेमोंस्ट्रेशन इवेंट) में चयन पाकर राज्य का नाम रोशन किया।

इस मौके पर वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा और सीईओ सुहेल अहमद लक्ष्मण भट्ट अंकित बिष्ट , बलवान सिंह , सूरज रावत नीरज बगड़वाल ,हिमांशु आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


ख़बर शेयर करे -