हल्द्वानी – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट तालिब हुसैन ने प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के लोगों ने मिलकर लड़ी थी, इसलिए देश को मजबूत बनाने के लिए जाति-भेद और भेदभाव को समाप्त करना जरूरी है।
तालिब हुसैन ने कहा कि देश की सफलता के लिए आपसी भाईचारे और एकता की जरूरत है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मानवाधिकारों के प्रति जागरूक रहें और किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त न करें।
उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है, तो सीधे मुझसे संपर्क करें। जब तक मैं प्रदेश अध्यक्ष हूँ, तब तक प्रदेश में रिश्वतखोरी नहीं होने दूंगा—यह मेरा वादा है उत्तराखंड की जनता से।”
अंत में उन्होंने एक बार फिर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश के बेहतर भविष्य के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
