कालाढूंगी – मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट तालिब हुसैन ने परिवहन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में बिना परमिट और बिना फिटनेस के संचालित हो रही बसों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में त्यौहारों का मौसम चल रहा है, जिसके कारण बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया जा रहा है। यह न केवल मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) का उल्लंघन है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
तालिब हुसैन ने बताया कि कई बसें ऐसी हैं जिनके पास पूर्ण दस्तावेज, फिटनेस प्रमाणपत्र या बीमा नहीं है, फिर भी वे सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही हैं। उन्होंने परिवहन विभाग से आग्रह किया कि ऐसी बसों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई की जाए और मौके पर ही उन्हें सीज किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में कई लोग अपने परमिट किराए पर देकर अवैध रूप से वाहन संचालन करवा रहे हैं। ऐसे परमिट धारकों की जांच कर उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
तालिब हुसैन ने कहा कि मानवाधिकार संगठन इस मुद्दे पर निगरानी रखेगा ताकि जनता की सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
