हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद व सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में आर्टिओ चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट व पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान प्रमोद कुमार पुत्र माधव राम निवासी सरस्वती विहार धानमिल डेहरिया हल्द्वानी नैनीताल उम्र 55 वर्ष से 03 पेटी कुल 144 क्वार्टर बाजपुर गुलाब माल्टा देसी शराब पंचायत घर के पास 24 ढाबा रामपुर रोड हल्द्वानी से बरामद हुई। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाने में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।