हल्द्वानी – (संपादक तालिब हुसैन) संपूर्ण भारत को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत नेचुरोपैथी, योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ने हल्द्वानी की प्रमुख समाजसेवी आशा शुक्ला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाज़ा है ।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राणा ने आशा शुक्ला को फेडरेशन की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया है। बता दे कि उक्त फेडरेशन योग के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रहा है।
आशा शुक्ला ने इस जिम्मेदारी के लिए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राणा का आभार जताया है। आशा शुक्ला के मनोनयन पर उनके शुभचिंतकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।