बाप नम्बरी तो बेटा दस नंबरी बेटा और बाप मिलकर कर रहे हैं थे चरस की तस्करी नैनीताल पुलिस ने भेजा जेल

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी नैनीताल – (संपादक तालिब हुसैन) आप ने एक कहावत तो सुनी होगी बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी कुछ ऐसी कहावत नैनीताल के हल्द्वानी में देखने को मिली है, सीएम धामी के संकल्प को पूरा करने में नैनीताल पुलिस हर संभव नशे के सौदागरों को जेल की कोठरी में भेज रही है इस अभियान के तहत अवैध नशे के कारोबार से मोटी रकम कमाने वाले बाप बेटे को हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने चरस की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है,जिनका आपसी रिश्ता बाप और बेटे का है अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नैनीताल एवं पुलिस उपाधीक्षक भवाली सुमित पांडे के निर्देश पर भवाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा व वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली भावली ने चैकिंग के दौरान रामगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए बीती 19 अक्टूबर को देर रात मोटरसाइकिल से सवार बाप बेटे को रोका पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 1.322 किलो ग्राम अवैध चरस बरामद हुई पुलिस ने थाना में इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 57/2024 धारा 8/28/60 एन डी पी एस एक्ट दर्ज किया और आगे की कार्रवाई अमल लाईं, पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी फहीम अहमद पुत्र अकील अहमद उम्र 55 वर्ष निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पीछे इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल और फैजान पुत्र फहीम अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस टीम में भावली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा,उप निरीक्षक गुलाब कंबोज चौकी प्रभारी रामगढ़ सिपाही दर्शन चौधरी, छोटे लाल सुरेन्द्र सिंह शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -