लालकुआँ – लालकुआँ दीपावली त्योहार को लेकर खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग का छापेमारी एवं चैकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश के तहत बुधवार रात्रि खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 1 कुन्तल से अधिक नकली मावा पडने में भारी कामीयाब हासिल की है।
बताते चलें कि त्योहारों के अवसर पर नकली मावे बिक्रेता सक्रिय हो जाते हैं तथा और अन्य प्रदेशों के मावे तस्कर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मावा पहुचाकर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ करते हैं इसी के तहत नैनीताल जिला अधिकारी ने एक टीम गठित की जो पिछले समय से क्षेत्र नकली मिठाई बनाने एंव मावा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इधर लालकुआँ में बीती देर रात जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार एवं क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक कैलाश चन्द्र टम्टा के संयुक्त नेतृत्व में मौजूद विभागीय टीम को बरेली से भारी मात्रा में नकली मावा आने की सूचना मिली,जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआँ कोतवाली मुख्य चोराहे पर चेकिंग अभियान चलाया तभी बरेली की तरफ से प्रेस लिखी आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोककर चैकिंग की गई तो उसमे 1 कुंतल से अधिक नकली मावा बरामद किया गया जोकि दीपावली से पहले ये टीम की बड़ी कार्रवाई है। टीम ने उक्त मावा को अपने कब्जे में लेकर उसके सैम्पल ले लिए है साथ ही मावा किसका है जहाँ जा रहा था उसकी जांच की जा रहीं हैं।
इधर जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आगमी त्यौहारों को देखते हुए उनका ये अभियान लगातार चलता रहेगा उन्होंने कहा कि इसी अभियान के दौरान विभाग की टीम ने बीते दो दिन में नैनीताल,रामनगर, और हल्दूचौड़ में छापेमारी अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये है जिनकी जांच की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान टीम ने देर रात लालकुआँ कोतवाली चोराहे पर चैकिंग अभियान चलाकर एक पिकअप गाड़ी से 1 कुंटल से अधिक मावा जब्त किया है जिसकी जांच को लेकर सैम्पल भर लिए गए हैं उन्होंने की मावा की जाँच के लिए लेब भेजा जाएगा साथ ही यहां मावा बरेली से लाया गया है जिसकी जांच की जा रही है इसमें जोभी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।