धराली–हर्षिल में बादल फटने से मचा हाहाकार, सेना और प्रशासन के संयुक्त अभियान में 135 लोग रेस्क्यू, CM धामी मौके पर पहुंचे

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने मौके पर तैनात राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों से भी भेंट की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत सामग्री और सहायता समयबद्ध तरीके से सभी प्रभावितों तक पहुंचे।

राहत कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री धराली क्षेत्र में पहुंचाई गई है। इसके अतिरिक्त, भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनरी भी पहुंचाई जा रही है, जिससे मार्गों की मरम्मत, मलबा हटाने और अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्रता से अंजाम दिया जा सके।

राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाना और सामान्य स्थिति बहाल करना है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया कि कोई भी प्रभावित परिवार सहायता से वंचित न रहे।

धराली गांव और बाजार पर कल से ही पूरी दुनिया की नजर है। हर्षिल वैली के पास बसे इस खूबसूरत इलाके पर प्राकृतिक आपदा की मार पड़ी है। सेना, एसडीआरएफ, पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। राहत और बचाव लगातार जारी है।

उत्तरकाशी में भयावह प्राकृतिक आपदा आई है। पहले धराली गांव में बादल फटने से लगभग पूरा गांव बह गया और उसके बाद हर्षिल में सेना के कैंप पर भी बादल फटा। भारतीय सेना राहत और बचाव काम में जुटी है।

करीब 150 सैनिक, स्पेशलाइज्ड मेडिकल इक्विपमेंट, रेस्क्यू इक्विपमेंट और डॉक्टर राहत और बचाव काम में लगे है। हर्षिल में आर्मी कैंप पर भी बादल फटा लेकिन सेना इससे निपटते हुए सिविलियंस के राहत और बचाव काम में लगी है। रोड भी बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर से धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण किया। फिर उतरकर बचाव में लगे लोगों से हर अपडेट लिया। सीएम देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेलिकॉप्टर में बैठकर धराली तक पहुंचे।

भारतीय सेना के ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लन ने कहा कि धराली गांव हर्षिल से उत्तर की तरफ करीब 4 किलोमीटर दूर है और गंगोत्री के रास्ते पर है। सेना हर्षिल में तैनात है और सैनिक 10 मिनट में ही धराली पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

रेस्क्यू टीमों द्वारा आपदा स्थल से 135 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है, धराली के पास(गंगोत्री की तरफ) से लगभग 100 लोग तथा हर्षिल आर्मी गेट से नीचे की तरफ 35 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।


ख़बर शेयर करे -