25 अक्टूबर से लापता युवक की मिली लाश हल्द्वानी का रहने वाला है मृतक युवक

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में सिडकुल औधोगिक क्षेत्र में नौकरी करने हल्द्वानी निवासी एक युवक की की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई, बताया जा रहा है मृतक युवक हल्द्वानी का रहने वाला है जिसका नाम नीरज कुमार पंत बताया जा रहा है नीरज की हत्या करने का मामला सामने आया है नीरज बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के शहीद स्मारक के नजदीक मृतक स्थिति में पाया गया है पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, मृतक नीरज की आयु करीब 35 है और वह हल्द्वानी कोतवाली के मानपुर पश्चिम का रहने वाला है नीरज किच्छा में बजाज ऑटो प्राईवेट लिमिटेड में नौकरी करता था और वह 28 अक्टूबर से लापता हो गया था उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी बृहस्पतिवार को नीरज का शव गांव रामेश्वरपुर गंगापुर सड़क पर लाश मिली,लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया तो नीरज के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित आला पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे , और मामले की विस्तृत जानकारी ली नीरज को आखिरी बार एक महिला के साथ रुद्रपुर के डीडी चौंक पर टुक टुक से जातें देखा गया था, फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड की सरगर्मी से जांच शुरू कर दी है।


ख़बर शेयर करे -