ऊधम सिंह नगर – रुद्रपुर में हुई एक कलंकित कर देने वाली घटना पर उत्तराखंड में सबसे बड़ा विपक्षी दल कांग्रेस इस शहर के माथे पर लगे इस कलंक को लेकर खामोश है, मामला है शहर के गांधी पार्क में आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों जहां दो दिन पहले रात के समय पुलिस ने जो तडाव मचाया वो पूरे उत्तराखंड सहित देश में चीख चीखकर इस देवभूमि उत्तराखंड के माथे पर लगे इस बदनुमा धब्बे को लेकर ज़वाब देने की गुहार लगा रहा है, जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिस तरह पुलिस ने अनशन पर बैठी महिलाओं का चीर हरण किया उसे देखकर शायद ईश्वर ने खुद आंसू बहा दिए हैं लेकिन हमारे जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के आला अफसरों के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी वहीं शहर की आम जनता ने इस पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अपनी आंखों पर हाथ रख लिए और मजलूम महिलाएं अपने किरदार को तार तार होने से बच भी नहीं पाई, पुलिस ने मौके पर जो कुछ भी वह आज जिम्मेदार पत्रकारों की कलम से जग जाहिर हो चुका है, लेकिन इस पूरे मामले पर सत्ताधारी नेताओं और विपक्षी कांग्रेस के बड़े नेताओं की कोई टिप्पणी न आना दुर्भाग्यपूर्ण है, उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य इसी जिले से बाजपुर विधायक हैं और उन्हें छात्रा नेताओं की चिंता है उनके एक बयान ने इस बात को खुद प्रमाणित कर दिया, वहीं सदन में उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाने वाले खटीमा विधायक भुवन कापड़ी भी गहरी नींद में सोए हुए हैं, वहीं क्षेत्रीय कांग्रेस नेताओं का तो जिक्र करना ही बेकार है उन्हें तो सिर्फ दिखावे की नेतागिरी करने से साहूकार है, चाहें वो कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा हो महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा यह नेता तो चुनावों में मेढ़क की तरह कुओं से बाहर आते हैं और आम जनता को मुर्ख बनाकर उनसे वोट मांगने में जुट जाते हैं फिर चाहे आम जनता का कुछ भी यहां बताते चलें कि महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा आगमी निकाय चुनावों में मेयर का चुनाव लडने का दावा कर रहे लेकिन अगर सीपी इसी तरह आम जनमानस के मुद्दों से मुंह मोड़ कर हाउस वाली राजनीति करेंगे तो उनका बेड़ा गर्ग हो जाएगा, वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा तो पहले से नाकारा साबित हो रहें हैं बहुत से चुनाव कांग्रेस उनके कार्यकाल में हार गयी है जबकि कांग्रेस के आला नेताओं इस बात से सबक लेते हुए उन्हें पद मुक्त कर देना चाहिए और उनकी जगह ज़मीन से जुड़े किसी वरिष्ठ कांग्रेसी को जिलाध्यक्ष बनाने की जरूरत है,इन दोनों कांग्रेस के मठाधीशों की जनपद ऊधम सिंह नगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद चिंतित रहा है।