धराली-हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, रेस्क्यू व पुनर्निर्माण कार्य तेज़
मुख्यमंत्री ने माताओं-बहनों से मिलकर जाना हालचाल, कहा- प्रदेश आपके साथ खड़ा है
उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने भीषण आपदा का साहसपूर्वक सामना करने वाली स्थानीय माताओं और बहनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा और भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
प्रभावित क्षेत्रों में फंसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आपदा से अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। बंद पड़ी मोबाइल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है, जिससे संचार व्यवस्था में राहत मिली है।
क्षतिग्रस्त सड़कों को खोलने का कार्य भी तेज़ गति से चल रहा है। गंगनानी के पास बेली ब्रिज के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है और शीघ्र ही क्षेत्र में पूर्ण यातायात और संचार संपर्क बहाल होने की उम्मीद है।