एडवोकेट तालिब हुसैन बने राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन संगठन के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन संगठन ने उत्तराखण्ड प्रदेश में अपनी संगठनात्मक जिम्मेदारियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से एडवोकेट तालिब हुसैन को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद एडवोकेट तालिब हुसैन ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने पद की गरिमा को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज में जो भी व्यक्ति अन्याय या भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है, उसकी आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा।

तालिब हुसैन ने कहा, “अगर किसी अधिकारी द्वारा किसी भी व्यक्ति के वैध कार्य में जानबूझकर बाधा डाली जाती है या अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है, तो ऐसे मामलों में पीड़ित सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। हम हर संभव सहायता करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि समाज को भयमुक्त और रिश्वतमुक्त बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे उन आवाजों को मंच देंगे, जो अब तक दबाव, डर या बेबसी के कारण सामने नहीं आ पाईं।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी यह नियुक्ति सामाजिक न्याय की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


ख़बर शेयर करे -